
Bulldozer Action : महराजगंज में फिर गरजा बुलडोजर 16 एयर सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, कई मकान ढहाए गए
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में बुधवार को एक बार फिर प्रशासनिक सख्ती का नजारा देखने को मिला, जब नौतनवा तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। हाईकोर्ट के निर्देश पर परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगवलिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसके तहत करीब 16 एयर सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया गया।जानकारी के मुताबिक, गंगवलिया गांव में पिछले लगभग छह दशकों से सरकारी विद्यालय और सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से पक्के और कच्चे मकान बना रखे थे। प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस देने के बावजूद कब्जाधारियों ने निर्माण नहीं हटाया। इसके बाद तहसील प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चलवाकर सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। तहसीलदार कर्ण कुमार सिंह ने बताया कि गाटा संख्या 485, 491 और 492 की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। यह जमीन सरकारी स्कूल और सार्वजनिक मार्ग के लिए दर्ज थी, जिस पर लंबे समय से कब्जा था। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जबकि आम नागरिकों ने राहत की सांस ली। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और आगे भी ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल